केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने ‘स्वर्णिम राजस्थान’ कार्यक्रम में साझा की विकास योजनाओं की जानकारी
पुष्कर (अजमेर मुस्कान)। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने गुरुवार को जी राजस्थान द्वारा पुष्कर में आयोजित ‘स्वर्णिम राजस्थान’ मीडिया कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी नीतियों और आगामी परियोजनाओं की जानकारी साझा की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने विशेष रूप से अजमेर संसदीय क्षेत्र और राजस्थान के सुनहरे भविष्य के लिए चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों, युवाओं और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने सरकार की विकास योजनाओं और अजमेर व राजस्थान की प्रगति में केंद्र व राज्य सरकार की सक्रिय भूमिका की सराहना की।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत, अजमेर जिला परिषद की जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, और जी राजस्थान के वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ