Ticker

6/recent/ticker-posts

सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर दीपदान किया

सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर दीपदान किया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
हिंद सेवा दल एवं लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वी जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को सुभाष उद्यान में नेताजी की प्रतिमा के सम्मुख दीपदान का आयोजन किया गया ।  प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित जनों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, नेताजी सुभाषचंद्र बोस अमर रहे के नारों से गूंजा दिया । इस अवसर पर पुनीत भार्गव, दिलीप तंबोली, दक्ष महावर, अमित टंडन सहित अन्य उपस्थित थे ।  दल के अध्यक्ष आर के महावार ने बताया कि गुरुवार को मध्याह्न 2:15 बजे सुभाष उद्यान में जयंती मनाई जाएगी ।  इस कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे । उद्यान में स्थापित सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा को फूल मालाओं से सजाया जाएगा । भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी, युवाओं को आजादी के लिए प्रेरित करने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बॉस की जयंती पर हिंद सेवा दल की स्थापना की गई थी । इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर दल का 39 वा स्थापना दिवस केक काटकर मनाया जायेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ