अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने गुरूवार को रूपनगढ़ क्षेत्र में विभिन्न राजकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
उपखण्ड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल ने बताया कि जिला कलेक्टर लोक बन्धु गुरूवार को रूपनगढ़ क्षेत्र में दौरे पर रहे। उन्होंने यहां उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय तथा राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में पत्रावलियों का अवलोकन किया। कार्यालय का समस्त कार्य ई-फाईलिंग के माध्यम से करने के निर्देश प्रदान किया। मैनुअल फाईलिंग से कोई कार्य नहीं होना चाहिए। आमजन से प्राप्त परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करें। इनको निर्धारित समय में निस्तारित कर राहत प्रदान करें। सुशासन के बिन्दुओं की पालना सुनिश्चित करते हुए कार्य करें। क्षेत्र का नियमित विजिट करें।
उन्होंने राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। यहां मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना तथा जांच योजना की समीक्षा की। चिकित्सालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। चिकित्सालय परिसर में भी सफाई रहे। भवन में समस्त वार्डों, कक्षों तथा प्रयोगशालाओं की नियमित सफाई कराएं। मरीजों को उपचार के लिए पर्याप्त दवाएं उपलब्ध रहे। आवश्यक दवाओं की मांग अग्रिम भेजें। समस्त स्टाफ चिकित्सालय समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहे। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यूनानी चिकित्सा अधिकारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए। इन पर कार्यवाही करने के निर्देश जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए।
जिला कलेक्टर ने राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं तथा गुणवता की जांच की। विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप कर शैक्षिक स्तर की जानकारी ली। विद्यार्थियों का गृह कार्य को भी जांचा। शिक्षकों को विद्यार्थियों के स्तर में सुधार करने के निर्देश प्रदान किए। विद्यार्थियों को नियमानुसार दूध उपलब्ध होना चाहिए। निर्धारित मात्रा में दूध प्रत्येक विद्यार्थी को मिले। साथ ही सरकार द्वारा तय किए गए समय पर ही दूध का वितरण सुनिश्चित होना चाहिए। विद्यालय के दूध वितरण प्रभारी द्वारा समय पर दूध वितरण नहीं करने के कारण संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ