मौसमी बीमारियों की हुई समीक्षा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा शनिवार को स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री वय वंदन योजना से शत प्रतिशत पात्रा बुजुर्गों को जोड़ने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा ने बताया कि जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने रविवार को स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इसके अंतर्गत मौसमी बीमारियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में अत्यधिक सर्दी के कारण कई प्रकार की मौसमी बीमारियां हो रही है। उनके उपचार के लिए समस्त विभाग को मुस्तैदी के साथ कार्य करना चाहिए। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं जांच योजना का लाभ प्रत्येक मरीज को मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री अभिम योजना के अंतर्गत समस्त चिकित्सा संस्थानों को आवश्यक भूमि आवंटन करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही भूमि आवंटन के संबंध में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए भी कहा। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत समस्त पात्रा व्यक्तियों की ईकेवाईसी की जानी चाहिए। आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण भी शत प्रतिशत होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वय वन्दन योजना बुजुर्गों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है। जिले के 70 वर्ष से अधिक आयु के समस्त व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर समस्त पात्रा व्यक्तियों को योजना से जोड़ा जाए। टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए भी संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए। जिले में अधिकतम व्यक्तियों को निक्षय मित्रा बनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी आवश्यक रूप से निक्षय मित्रा बनेंगे। साथ ही सक्षम व्यक्तियों को इस योजना से जोड़ा जाना चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी, समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त शहरी चिकित्सा केंद्र प्रभारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रबंधक, आयुष्मान भारत योजना प्रभारी, एवं आशा प्रभारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ