अजमेर (अजमेर मुस्कान)। दिलवाड़ा नसीराबाद में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा शनिवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
उपखण्ड अधिकारी देवी लाल यादव ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा दिलवाड़ा नसीराबाद में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इसमें पानी, बिजली, राजस्व एवं भुगतान संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बिजली के ढीले तारों को कसा जाना चाहिए। इस प्रकार के झूलते तार दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इन झूलते तारों को ठीक करने के उपरांत उपखंड अधिकारी के साथ किए गए कार्य की जानकारी साझा की जाएगी।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से किया जागरूक
रात्रि चौपाल के दौरान प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इसके लिए यहां एक स्टॉल लगाया गया था। इस स्टॉल का जिला कलक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में अधिक बिल आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री सुर्यघर योजना के साथ जुड़ने का आह्वान किया गया।
दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ
रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जनवरी माह के दौरान सड़क का उपयोग करने वाले समस्त व्यक्तियों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी उपाय किए जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा के संबंध में रात्रि चौपाल के दौरान शपथ दिलाई गई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रें में खुले बोरवेलों को बंद करने के लिए सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक एवं ग्राम विकास अधिकारी को पाबंद किया गया है। इनके द्वारा सर्वे कर समस्त खुले बोरवेलों को बंद करने की कार्यवाही की गई है। ग्रामीणों को भी अपने स्तर पर इस संबंध में जागरूक होकर समस्त खुले बोरवेलों को बंद करना चाहिए।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच मुन्नी देवी गुर्जर, घीसालाल गुर्जर, मुकेश चौधरी, तहसीलदार ममता यादव, ब्लॉक विकास अधिकारी महेश चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक जनरैल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ