साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विभागों में आपसी समन्वय के लिए जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित हुई। इसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के अन्तर्गत किए गए एमओयू के कार्य धरातल पर उतरने चाहिए। इसके लिए समस्त अधिकारी स्टेट नोडल के साथ चर्चा करके अपनी आईडी को मैप करवाएंगे। सरकार द्वारा निर्धारित पांचों माइलस्टोन को अपडेट करें। साथ ही विभागीय निर्देशानुसार शुक्रवार तक टास्क क्रिएट करने की कार्यवाही सुनिश्चित करावें। क्रिएट किए गए टास्क की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। केकड़ी क्षेत्रा के लिए हुए एमओयू पर भी कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल के विभागवार बकाया प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को 30 दिन से पहले निस्तारित करें। तीन माह से अधिक पुराने प्रकरणों की व्यक्तिगत मॉनिटरिंग करें। इन प्रकरणों पर की गई कार्यवाही के बारे में जिला स्तर से भी फॉलो किया जाएगा। अधिक संख्या में प्रकरण रिजेक्ट करने वाले विभागों द्वारा प्रकरणवार समीक्षा कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ई-फाइलिंग से कार्य करना समस्त कार्मिकों एवं अधिकारियों के लिए अनिवार्य है। कार्यालयाध्यक्ष डिस्पोजल टाईम की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। मिशन कर्मयोगी पोर्टल पर 95 प्रतिशत से अधिक व्यक्ति पंजीकृत होने चाहिए। समस्त कार्मिक पोर्टल से पाठ्यक्रम पूर्ण करके प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। प्रत्येक कार्मिक द्वारा प्राप्त किए गए प्रमाण पत्रों की समीक्षा की जाएगी। जल जीवन मिशन के बकाया विद्युत कनेक्शनों को तत्काल जारी करें। जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही जारी रहनी चाहिए। अवैध खनन में प्रयुक्त सामग्री एवं मशीनरी को जब्त किया जाए। अवैध खनन की रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाही से जिला प्रशासन को लगातार अवगत कराते रहें।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान समस्त चालकों के स्वास्थ्य की जांच होनी चाहिए। आवश्यकतानुसार उपचार एवं चश्में आदि उपलब्ध कराए जाए। सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता एवं प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित करावें। जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का लगातार निरीक्षण करें। कार्यालयों में जन सुनवाई के लिए समय निश्चित किया जाए। अटल जन सेवा शिविरों का भी अवलोकन किया जाए। पंच गौरव के अन्तर्गत किए गए कार्यों का दस्तावेजीकरण करें। आवश्यकता होने पर प्रस्ताव बनाकर सक्षम स्तर को भिजवाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, वन्दना खोरवाल, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्वा परवाल, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त सूर्यकान्त शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ