Ticker

6/recent/ticker-posts

दिलीप महर्षि का असामयिक निधन

दिलीप महर्षि का असामयिक निधन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
आयुर्वेद विभाग में कार्यरत दिलीप महर्षि का गुरुवार को असामयिक निधन हो गया। वे बुधवार को अपने निवास की दूसरी मंजिल की छत से गिरकर घायल हो गए थे। उनका उपचार अजमेर के निजी चिकित्सालय में करवाया गया। यहां से उनको जयपुर उपचार के लिए रेफर किया गया था। उपचार के दौरान उनका गुरुवार को निधन हो गया। उनकी पत्नी डॉ. रशिका महर्षि अजमेर की जानी-मानी पत्रकार है। वे अजमेर की मशाल समाचार पत्र की संपादक है। उनका पुत्र रोहिताश महर्षि अजमेर में ही आर्किटेक्ट के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। दिलीप महर्षि के पार्थिव शरीर को अजमेर लाने के पश्चात शुक्रवार को दाह संस्कार किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ