अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब के मानद सदस्य और राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी का जन्मोत्सव आज शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे मनाया जाएगा ।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने बताया कि देवनानी का जन्मदिवस 11 जनवरी को है । उनका जन्मोत्सव कई संस्थाओं द्वारा मनाया जाता है । एक दिन में सभी जगह पर जाना मुमकिन नहीं है । इसी वजह से अजयमेरु प्रेस क्लब में उनका जन्मोत्सव एक दिन पहले मनाया जा रहा है । उन्होंने बताया पांचवी बार विधायक चुने जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद देवनानी अजमेर के लिए विकास पुरुष साबित हुए हैं । ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर उनके स्वस्थ रहते हुए दीर्घायु होने की कामना करें और उन्हें बधाई दें।
0 टिप्पणियाँ