Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव : युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव : युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के अंतर्गत रविवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कॉलेज सभागार में किया गया। इसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं मंत्री जोगाराम पटेल ने वीसी के माध्यम से संबोधित किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया था।

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को अजमेर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने विभिन्न विभागों में चयनित 419 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। ये नियुक्तियां चिकित्सा, शिक्षा, गृह, राजस्व, एवं अन्य विभागों में हुई हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा, अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नियुक्ति पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि रोजगार न केवल युवाओं के जीवन को सशक्त बनाएगा, बल्कि प्रदेश और देश के विकास में भी सहायक होगा। भागीरथ चौधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को भारत की असली शक्ति बताया था। उनके विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देश और प्रदेश की सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है।

रोजगार उत्सव रोजगार और विकास का संगम

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के महत्व को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 5 वर्षों में 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करने का जो वादा किया है, वह आज मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के अवसर पर 13000 युवाओं को नियुक्ति देने को लेकर साकार होता दिख रहा है। युवाओं के कौशल विकास, उद्यमिता और रोजगार सृजन की दिशा में यह एक मील का पत्थर साबित होगा।

कृषि क्षेत्र के लिए नई पहल

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने अपने वक्तव्य में कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में तकनीकी विकास, जैविक खेती और आधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी कृषि हितेषी और किस कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से युवाओं को खेती किसानी के साथ जोड़ने और इस क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए हरसंभव मदद कर रही है।

मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने कहा कि सरकार ने बजट में अभूतपूर्व घोषणाएं की है। इनके क्रियान्विति होनी आरंभ हो गई है। इससे विकास को नई दिशा मिलेगी। पेपर लीक जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया है। इसी का परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की मेहनत रंग लाई है। उनको नियुक्तियां दी जा रही है। मेहनत करने वाले युवा सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। सरकार ने बेईमानी करने वालों को जेल भेजा है।

इस अवसर पर नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन, अध्यक्ष रमेश सोनी, संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर लोक बन्धु, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह, ज्योति ककवानी, कोषाधिकारी प्रतिभा चुंडावत सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ