जतोई दरबार में चंड उत्सव धूमधाम से मनाया
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब, स्वामी होतुराम साहिब दरबार में नववर्ष का चंड उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।
दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने पूज्य झुलेलाल साहिब की ज्योत जगाकर बहिराणा साहिब आरम्भ किया। भाई फतनदास ने सार संगत से कहा कि हम कितने खुशनसीब है कि नववर्ष 2025 का आगाज इष्टदेव साई झुलेलाल साहिब के चंड महोत्सव के साथ आरम्भ हो रहा है। पूरे वर्ष साई झुलेलाल साहिब की महर सब पर बनी रहेगी। इस महीने जनवरी की शुरुआत चंड उत्सव से व अंत भी ( 30 मार्च को) की चंड महोत्सव से हो रही है।
नानक गजवानी ने बताया कि अजित एण्ड पार्टी द्वारा साई झुलेलाल साहिब की महिमा के भजन गाये गये व पूज्य झुलेलाल साहिब अखव के बारे में साध संगत को जानकारी दी । अंत मे विश्व में शान्ति व भाईचारा का पल्लव पहनकर व अरदास कर प्रसाद वितरण किया गया।
जिसमे राजेश खटवानी, राजेंद्र भगतानी, राहुल-वर्षा थावरानी,नानक गजवानी, मनोज झामनानी, किशोर विधानी, कुन्दनदास गुलाबचन्दानी, नन्दकिशोर सखरानी तुलसी रामचंदानी, मुकेश चंदनानी आदि सेवादारियों ने अपनी सेवाएं दी।
0 टिप्पणियाँ