अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री झूलेलाल मन्दिर वैशाली नगर अजमेर में श्री झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा बुधवार को "चांद महोत्सव" बड़े धूम धाम से मनाया गया ।
मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर चांद महोत्सव के दिन श्री झूलेलाल जी की पवित्र महाजोत झुलेलाल सेवा मंडली परिवार द्वारा जगाई गई। मशहूर गायक महेश कुमार एंड पार्टी द्वारा शानदार भजनों एवं पंजड़ों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें "अज त असांजा भाग भला थिया लाल उड़ेरो आयो आ" एवं "मुहिंजो झूलन त पीरन जो पीर आ जहनजी संगत त खंड ऐं खीर आ" आदि श्री झूलेलाल जी के पंजड़े गाए गए इन भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूमने लगे ।
दीपदान के साथ महाआरती जयप्रकाश मंघाणी, ,खुशीराम ईसरानी, रमेश रायसिंघानी, शंकर टिलवानी,गोविंदराम कोडवानी, वासुदेव गिदवानी, भेरूमल शिवनानी, मुरली गुरनानी,ओमप्रकाश शर्मा, द्वारा की गई । उसके बादआरती व अरदास की गई जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं की सुख समृद्धि एवम निरोगी काया व बीमारी को भी समाप्त करने की प्रार्थना की गई ।
0 टिप्पणियाँ