परीक्षार्थियों को मिलेगी पूरी सुविधा : जिला कलेक्टर
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले में आयोजित होने वाली सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पूरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने निर्देश प्रदान किए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी परीक्षा वन्दना खोरवाल ने बताया कि राजस्थान राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 19 जनवरी को दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक एक पारी में सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। इसके सफल, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण आयोजन के लिए परीक्षा से पूर्व की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा में 37 परीक्षा केन्द्रों पर 11 हजार 600 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि इनके लिए समस्त सुविधाएं की जानी चाहिए। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा आवश्यकतानुसार बसें लगाई जाएगी। रोडवेज बस स्टेण्ड पर पुलिस जाप्ता भी तैनात रहेगा। परीक्षा केन्द्रों से बस एवं रेल्वे स्टेशन तक स्थानीय परिवहन के साधन उपलब्ध रहने चाहिए। आगमन और प्रस्थान होने की दशा में अतिरिक्त साधन लगाए जाएं। चिकित्सा सुविधा के लिए राजमार्गो तथा परीक्षा केन्द्रों के आसपास के स्वास्थ्य केन्द्र परीक्षा समाप्ति के पश्चात तक खुले रहेंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा समय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है । परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए केन्द्र पर वाहन, मोबाईल तथा अन्य सामग्री के लिए स्थान निर्धारित किया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी की संख्या के अनुपात में पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों के सहयोग के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। परीक्षा के पेपरों की भी पूर्ण सुरक्षा की जाए।
0 टिप्पणियाँ