Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत युवाओं के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत युवाओं के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

सड़क सुरक्षा माह में नियमों के पालन की दिलाई शपथ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। माय भारत नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रलय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी से 31 जनवरी 2025) अंतर्गत युवा आवास अजमेर में महाराणा प्रताप युवा मंडल स्वयंसेवक, उड़ान युथ क्लब ब्रिजपुरा, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अजमेर, स्वयंसेवी संस्था श्सहायताश् के सहयोग से सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा प्रणाली विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में मोटर वाहन निरीक्षक जयंत कुमार शर्मा एवं अभिजीत यादव ने अपने विचार व्यक्त किए। अभिजीत यादव ने अपने उद्बोधन में आंकड़ों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी दी। उन्होंने चालक द्वारा रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताते हुए कानून का पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के 6 प्रमुख कारण बताएं। जिनमें तेज गति से वाहन चलाना, गलत तरीके से ओवरटेक करना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, नशा करते हुए वाहन चलाना तथा यातायात के नियमों की अनदेखी करना प्रमुख है। उन्होंने वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेजों की भी जानकारी दी।

स्वयं सेवी संस्था सहायता की ओर से रिसोर्स पर्सन श्वेता ब्रह्मवर नेे अपने उद्बोधन में सड़क दुर्घटनाओं से बचने की सावधानियों के बारे में बताते हुए दुर्घटना स्थल पर घायल का तुरंत उपचार का तरीका भी बताया। जिसमें उन्होंने जीवन रक्षा की विभिन्न विधियों जैसे कि सीपीआर देने का तरीका आदि के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने अचानक होने वाली दुर्घटनाओं जैसे कि कार्डियक अरेस्ट, हार्ट अटैक, मधुमेह, ब्रेन स्ट्रोक, लकवा, मिर्गी, पानी में डूबने, आग लगने, किसी जानवर के काटने पर किए जाने वाले प्राथमिक उपचारों के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में उन्होंने घायलों का मददगार गुड समेरेटन बनने के लिए युवा स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। लघु फिल्म का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया।

जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा को सामाजिक आंदोलन बनाने में युवाओं की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत माय भारत नेहरू युवा केन्द्र में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 17 जनवरी से 23 जनवरी तक सड़क यातायात के लिए स्वैच्छिक समर्थन आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में युवा आवास परिसर में एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें चुने हुए 25 माय भारत युवा स्वयंसेवको ने सड़क सुरक्षा हेतु नारे लगाकर सभी को जागरूक किया। आने वाले सप्ताह में युवा स्वयं सेवक अजमेर शहर के विभिन्न ट्रैफिक चोक पॉइंट्स पर अपनी सेवाएं देंगे।

कार्यक्रम आयोजन में महाराणा प्रताप युवा मंडल के सदस्य लोकेंद्र सिसोदिया, निखिल, अनमोल कुमावत, सचिन मीना, मयूर ऎनानि, प्रियांशु, जगदीश, केशव अजमेरा, यतिका, हिमांशी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ