Ticker

6/recent/ticker-posts

आवाज ए मौसीकी के कार्यक्रम में कलाकारों नें बांधा समां

आवाज ए मौसीकी के कार्यक्रम में कलाकारों नें बांधा समां

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर शहर का आवाज ए मौसीकी संगीत समूह के तत्वाधान में गानों का सफलतापूर्वक कार्यक्रम एडमिन प्रणय नंदी के सानिध्य में आयोजित किया गया । ग्रुप का नववर्ष में सिंगिंग का पहला कार्यक्रम था इस अवसर पर एडमिन प्रणय नंदी ने नवआगंतुकों का शेष सभी सदस्यों का माला पहना कर स्वागत कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।

प्रकाश जेठरा ने बताया कि कलाकारों की बेहतरीन गानों की प्रस्तुतियों ने साम बांध लिया और झूमने व नाचने लगे। इस अवसर पर आलोक वर्मा ने देखा न हाय रे सोचा न हाय.....विकास शर्मा ने आसमान से आया फरिश्ता.....भारती नंदी ने किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार...वंदना यादव ने छोटी सी उम्र में... राजेश यादव ने सुन बलिए.... ओम प्रकाश चाष्टा ने चंदन सा बदन..... डॉ. तेजप्रकाश शर्मा ने पुकारता चला हूं.... अशोक दरियानी ने छलकाए जाम ..... प्रणय नंदी ने कल की दौलत..... ललित मिश्रा ने प्यार बिना चैन कहा रे... मदुरा जी शायराना सी है... प्रकाश जेठरा ने गुलाबी आंखे जो तेरी देखो.... अनिरुद्ध रूपावत ने तुम ही हमारी हो...अनूप गौड़ ने हम तेरे शहर में....मयंक शर्मा ने आंख है भरी भरी.... साजिया ख़ानम ने जाता कहां है दीवाने.... गीतांजलि ने कभी किया कबूल.... काकड़ा ने ओ दुनिया के रखवाले....आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ