Ticker

6/recent/ticker-posts

सुर संगम सिंगिंग म्यूजिकल ग्रुप के कार्यक्रम मे कलाकारों नें बांधा समां

सुर संगम सिंगिंग म्यूजिकल ग्रुप के कार्यक्रम मे कलाकारों नें बांधा समां

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर शहर का सुर संगम संगीत समूह  के  तत्वाधान में अजमेर के एक होटल में गानों का सफलतापूर्वक कार्यक्रम एडमिन दयाल प्रियानी के सानिध्य में आयोजित किया गया । 

प्रकाश जेठरा ने बताया कि कलाकारों की बेहतरीन गानों की प्रस्तुतियों ने साम बांध लिया और झूमने व नाचने लगे। इस अवसर पर हरीश मसंद ने जाने कहा गए वो दिन .....प्रकाश झमटानी ने जब भी यह दिल उदास होता है.....भारती नंदी ने बुझ मेरा क्या नाम रे...ऋतु मोतिरामानी नें बेपनाह प्यार है आजा...यज्ञदत्त शर्मा नें जीतेश लालवानी नें क्यों चलती है पवन.... प्रकाश जेठरा ने दीवाना हुआ बादल..... प्रणय नंदी नें ये वादिया ये फिजाये....मंजू चेनानी नें हर जन्म मे हमारा मिलन.....कुमकुम जैन नें वो हसीन दर्द दे दो..... लक्ष्मण हरजानी नें आजा रे आ जरा ...मीना खियालानी नें कोई मिल गया...पी एल खेतावत नें आती है रात ओढ़े हुए.... विजय सोनी नें अब तेरे बिन जी लेंगे हम...दयाल प्रियानी नें दिल जो न कह सका ....महादेव कर्मवानी नें मै जट यमला पगला.... पूनम गीतांजलि ने मुझे नोलखा मंगवा दे .... किशन लालवानी नें तेरे मेरे बीच मे ....लक्ष्मण चेनानी नें तुमको मेरे दिल नें... कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ