साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विभागों में आपसी समन्वय के लिए जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित हुई। इसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कहा कि विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास फण्ड के कार्यो की विभाग स्तर पर समीक्षा होनी चाहिए। पूर्व में जारी कार्यों के पूर्ण होने पर उनका पूर्णता प्रमाण पत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र तत्काल जिला परिषद को उपलब्ध करवाएं। गत विधानसभा एवं लोकसभा सदस्यों के द्वारा अनुशंसा किए गए कार्यो के पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र आगामी एक सप्ताह में प्रस्तुत होने चाहिए। आरम्भ नहीं हुए कार्यों को तत्काल प्रभाव से आरम्भ करने की कार्यवाही करें। किसी कारणवश कार्य आरम्भ नहीं हो सकने की स्थिति में उचित कारण के आधार पर कार्य निरस्त करवाने की प्रक्रिया अपनाई जाए।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक विकास अधिकारी गिरदावरी का सर्वे करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। गिरदावरी के लिए नियुक्त सर्वेयर से कार्य करावें। काश्तकारों को भी स्वयं गिरदावरी करने के लिए प्रोत्साहित करें। राइजिंग राजस्थान के अन्तर्गत किए गए एमओयू के कार्य धरातल पर उतरने चाहिए। इसके लिए समस्त अधिकारी स्टेट नोडल के साथ चर्चा करके अपनी आईडी को मैप करवाएंगे। सरकार द्वारा निर्धारित पांचों माईलस्टोन्स को अपडेट करें। साथ ही विभागीय निर्देशानुसार शुक्रवार तक टास्क क्रिएट करने की कार्यवाही सुनिश्चित करावें। क्रिएट किए गए टास्क की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। केकड़ी क्षेत्र के लिए हुए एमओयू पर भी कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल के विभागवार बकाया प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को 30 दिन से पहले निस्तारित करें। तीन माह से अधिक पुराने प्रकरणों की व्यक्तिगत मॉनिटरिंग करें। इन प्रकरणों पर की गई कार्यवाही के बारे में जिला स्तर से भी फॉलो किया जाएगा। समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग के असंतुष्ट वाले 10 10 प्रकरणों का चिह्नीकरण कर परिवादी से वार्तालाप करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण की जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे।
उन्होंने कहा कि ई-फाईलिंग से कार्य करना समस्त कार्मिकों एवं अधिकारियों के लिए अनिवार्य है। कार्यालयाध्यक्ष डिस्पोजल टाईम की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। मिशन कर्मयोगी पोर्टल पर 95 प्रतिशत से अधिक व्यक्ति पंजीकृत होने चाहिए। समस्त कार्मिक पोर्टल से पाठ्यक्रम पूर्ण करके प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। प्रत्येक कार्मिक द्वारा प्राप्त किए गए प्रमाण पत्रों की समीक्षा की जाएगी। जल जीवन मिशन के माध्यम से समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों को नल कनेक्शन दिया जाए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी, वन्दना खोरवाल, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त सूर्यकान्त शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ