अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की चादर ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर मंगलवार को अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के द्वारा चढ़ाई गई। उनके साथ महामंत्री जावेद कुरैशी, उपाध्यक्ष मुन्शिफ अली खान एवं गुलाम मुस्तफा भी रहे। दरगाह स्थित बुलन्द दरवाजे पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के संदेश का वाचन किया गया।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का संदेश
हजरत ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती के 813 वें सालाना उर्स के मौके पर मैं ख्वाजा साहब के समस्त अनुयायियों को अपनी दिली मुबारकबाद पेश करता हूं। ख्वाजा साहब की दुआओं से आपकी जिन्दगी में खुशियां और बरकत आए।
ख्वाजा गरीब नवाज ने विश्व को इंसानियत का अनमोल संदेश दिया। ख्वाजा साहब की मजार पर अपनी ओर से चादर भेजे जाने की खुशी है।
इस मुबारक मौके पर मैं ख्वाजा साहब से प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की कामना करता हूं।
0 टिप्पणियाँ