अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मंडल द्वारा अजमेर स्टेशन पर ख्वाजा मोईनुददीन चिश्ती दरगाह पर 813वां उर्स 2025 के मददेनजर रेलवे स्टेशन अजमेर की सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इन्तजमात किये गये है। रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल थाना अजमेर के द्वारा 280 अधिकारी, स्टाफ की तैनाती की गई है। पूरे अजमेर स्टेशन पर निगरानी हेतु 123 सीसीटीवी कैमरे स्थापित है तथा दौराई एवं मदार स्टेशनों पर भी 15-15 कैमरे स्थापित किये गये हैं जिससें संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर सूक्ष्म निगरानी की जा रही है। मुख्य गेटों पर 02 बैग्गेज स्केनर मशीन के द्वारा प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों के सामान की चैकिंग की जा रही है। यात्रियों की चैकिंग के लिये (Door Frame metal detector) लगे हैं जिनसे खाली हाथ यात्रियों को गुजार कर चैकिंग की जा रही है साथ एफओबी तथा गेटों पर स्टाफ के द्वारा HHMD के माध्यम से यात्रियों की चैंकिग की जा रही है। रेलवे स्टेशन अजमेर पर यात्रियों की भीड को जागरूक करने हेतु लगातार वाणिज्य विभाग से समन्वय कर पीए सिस्टम के माध्यम से अनाउन्समेंट करवाया जा रहा है तथा लाउडहैलर के माध्यम से भी यात्रियों को चलती गाड़ी में नहीं चढ़ने उतरने तथा अंजाम व्यक्तियों से खाने पीने की चीजें नहीं लेने तथा अपने सामान व बच्चों को ध्यान रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिये हथियारबंद क्यूआरटी / QRT टीम गठित की गई है, रेलवे सुरक्षा बल इन्टेलिजेन्स शाखा के द्वारा लगातर नजर रखी जा रही है।
अजमेर स्टेशन पर समय-समय पर रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी द्वारा संयुक्त रुप से जनजागरुक एवं बैंकिंग अभियान चलाकर अवैध रूप से प्रवेश करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही कर रेल परिसर से बाहर किया जाता है. सुरक्षा के मददेनजर उच्चधिकारियों द्वारा स्टेशन पर विजिट सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा केन्द्र व राज्य की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों जैसे आईबी, सीआईडी, स्पेशल टीमों से लगातार समन्वय करते हुए स्टेशन गतिविधियों पर लगातार निगरानी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ