Ticker

6/recent/ticker-posts

813वां उर्स : ख्वाजा के सालाना उर्स पर हजारों अकीदतमंदो ने अदा की जुम्मे की नमाज

813वां उर्स : ख्वाजा के सालाना उर्स पर हजारों अकीदतमंदो ने अदा की जुम्मे की नमाज


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स में शुक्रवार को ख्वाजा के दर पर उर्स में हाजिरी लगाने वाले हजारों अकीदतमंदो ने जुम्मे की नमाज अदा की। नमाज के लिए जायरीन की कतारें दरगाह से बाहर निकलकर धानमंडी, देहली गेट तक आ गई। खुदा के आगे नमाज में हजारों जायरीन के सिर झुके। नमाज के बाद तमाम जायरीनो ने देश में अमन, चैन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ