813th Urs : अजमेर दरगाह में किन्नर समाज ने पेश की चादर वीडियो
अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर किन्नर समाज ने 813वें वें सालाना उर्स के मौके पर चादर पेश की
ख्वाजा गरीब नवाज में किन्नर समाज का अटूट विश्वास है। उर्स के मौके पर देश में अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में किन्नर अजमेर पहुंचते है। इनमें कई किन्नर विदेशों से भी आते हैं। वर्षों से उर्स के मौके पर किन्नर समाज ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में अपनी अकीदत का नजराना पेश करता आया है।
जुलूस के रूप में दरगाह पहुंचे किन्नरों के जुलूस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी उमड़े। दरगाह के निजाम गेट से किन्नर आस्ताने पहुंचे। जहां मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर किन्नरों ने देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।
0 टिप्पणियाँ