अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता मेें सोमवार को साप्ताहिक समन्वय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
साप्ताहिक समन्वय बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें। 90 दिन से अधिक समय से बकाया प्रकरणों की संख्या शून्य होनी चाहिए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर इन्हें भी निस्तारित करावें। बैठक में विभिन्न कार्यालयों के प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। इन प्रकरणों के परिवादियों से भी चर्चा कर फीडबैक लिया गया था।
उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के अन्तर्गत किए गए एमओयू के सम्बन्ध में उच्च स्तर से सम्पर्क स्थापित रखें। आयुष, खेल, ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग तथा स्थानीय निकाय विभाग सहित विभागों को भूमि सम्बन्धी जानकारी गूगल शीट पर लगातार अपडेट करने के निर्देश प्रदान किए गए। नवीन अजमेर जिले में केकड़ी, भिनाय, सरवाड़ एवं सावर को शामिल करते हुए समस्त जानकारियां अपडेट की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के लक्ष्यों को पूर्ण कराए। इस सम्बन्ध में जागरुकता पैदा करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के पोर्टल पर बिजली के बिल एवं अन्य सामान्य जानकारी के साथ पंजीयन कराने की गति बढ़ाएं। कर्मयोगी पोर्टल पर समस्त अधिकारी एवं कार्मिक पंजीकृत होने चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा 8-8 पाठ्यक्रम पूर्ण किए जाने आवश्यक है। कार्यालयों में समस्त प्रार्थना पत्र ई-फाईलिंग प्रक्रिया के माध्यम से आगे बढ़ने चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी एवं श्रीमती वन्दना खोरवाल, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्वा परवाल, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त सूर्यकान्त शर्मा, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक विनिता स्वामी सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ