Ticker

6/recent/ticker-posts

वंदे भारत एक्सप्रेस का किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुआ स्टॉपेज

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में स्वागत

वंदे भारत एक्सप्रेस का किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुआ स्टॉपेज

अजमेर से वाया जयपुर चंडीगढ़ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के प्रयासों और अनुशंसा पर किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ स्टॉपेज, केंद्रीय मंत्री चौधरी के नेतृत्व में ट्रेन स्टॉफ का गर्मजोशी से किया स्वागत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। किशनगढ़ रेलवे स्टेशन शनिवार रात को एक ऎतिहासिक पल का साक्षी बना, जब अजमेर से वाया जयपुर चंडीगढ़ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20977/20978) ने पहली बार यहां ठहराव लिया। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद  भागीरथ चौधरी के अथक प्रयासों और अनुशंसा के फलस्वरूप यह ठहराव संभव हुआ। स्टेशन पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। इसमें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारी, उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

रात्रि लगभग 11:30 बजे जैसे ही ट्रेन ने किशनगढ़ स्टेशन पर प्रवेश किया, पूरा स्टेशन तालियों और जयघोष से गूंज उठा। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में ट्रेन के लोको पायलट और परिचालकों का पारंपरिक स्वागत किया गया। उन्हें साफा पहनाया गया और फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया गया। मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन और भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने भी लोको पायलट को पुष्पगुच्छ भेंट किए।

यात्रियों और स्थानीय उद्यमियों में खुशी का माहौल यात्रियों ने इस नई सुविधा को बेहद उपयोगी बताया। स्थानीय मार्बल उद्योग और व्यापार जगत से जुड़े उद्यमियों ने भी किशनगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ा कदम बताया। यात्रियों ने कहा कि इस ठहराव से न केवल यात्रा सुविधाजनक होगी बल्कि जयपुर, दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों के लिए तेज और आरामदायक सफर का नया विकल्प मिलेगा।

ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  स्वागत समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अजमेर के लिए रवाना किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह ठहराव क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के अन्य स्टेशनों के विकास के लिए भी प्रयास जारी रहेंगे।

स्थानीय विकास को मिलेगा प्रोत्साहन किशनगढ़ स्थानीय के नागरिकों ने वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर बताया। इससे न केवल पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि मार्बल उद्योग को भी नई ऊंचाइयां छूने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान हनुमान भादू, पूर्व उपसभापति राकेश काकड़ा, राजू बाहेती, भाजपा नेता विमल बड़जात्या और अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ