Ticker

6/recent/ticker-posts

त्रिदिवसीय लायंस नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

त्रिदिवसीय लायंस नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के तत्वावधान में चेयरमैन लायन डॉक्टर संजीव जैन के निर्देशन में त्रिदिवसीय रीजनल लायंस नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला का  आयोजन उज्जैन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यशाला में प्रांत 3233 ई 2 से 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया । जिनमें कोटा के लायन मंजुला जैन, लायन अशोक नुवाल, लायन सी पी विजयवर्गीय, लायन प्रमोद विजय, लायन नरेश शर्मा, उदयपुर से लायन अंजुला अग्रवाल, लायन वंदना शुक्ला, लायन उमेश मेनारिया, मंदसौर से लायन सिद्धार्थ अग्रवाल शामिल थे । कार्यशाला के सह संयोजक मल्टीपल सेकेट्री लायन यश शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में कुल 59 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राज्यों के सदस्य थे । 

जीएलटी कॉर्डिनेटर लायन जवाहर बिहानी, आरएलएलआई कॉर्डिनेटर लायन बलवीर सिंह साहनी ने बताया कि कार्यशाला में फैकल्टी के रूप में पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन पंकज मेहता, लायन अनिल नाहर , लायन डॉ कुलभूषण मित्तल ,  लायन डॉ मनिंदर सिंह चांडोक, लायन लायन अनिल झा, लायन सत्येंद्र शर्मा , लायन रश्मि गुप्ता , लायन परविंदर सिंह भाटिया थे । प्रांत 3233 जी 2 के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में प्रांतपाल लायन मनीष शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।  इस सभा में अति विद्वान, अनुभवी फैकल्टी द्वारा बहुत ही गहन जानकारी से परिपूर्ण, जीवनोपयोगी और लायन संबंधी विभिन्न विषयों को समझाया गया।  जिससे यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक, लाभकारी और आनंददायक सिद्ध हुआ। लायन संजय मित्तल ने बताया कि इस अद्वितीय, अद्भुत अवसर, ज्ञानार्जन, व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से आयोजित कर मिसाल पेश की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ