Ticker

6/recent/ticker-posts

राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : उद्घाटन समारोह का लाईव प्रसारण सूचना केन्द्र में हुआ

राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : उद्घाटन समारोह का लाईव प्रसारण सूचना केन्द्र में हुआ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यकम राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री भारत सरकार के कर कमलों द्वारा सोमवार को जेईसीसी, सीतापुरा, जयपुर में किया गया। इसमें देश एवं विदेश के प्रमुख निवेशक एवं उद्योगपति राजस्थान में निवेश करने के लिए भाग ले रहे है। इसका लाईव प्रसारण स्थानीय सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय अजमेर में किया गया।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र अजमेर के महाप्रबन्धक धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जिला कलक्टर लोक बन्धु, अतिरिक्त जिला कलक्टर, नगर निगम उपायुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण सचिव, क्षेत्राीय रोजगार कार्यालय उप निदेशक, लघु उद्योग भारती, अजमेर जिला लघु उद्योग संघ के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय आर्टीजन एवं आम नागरिकों द्वारा सूचना केन्द्र में राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट उद्घाटन का लाईव प्रसारण देखा गया। राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत अजमेर जिले में 302 निवेशकों द्वारा एमओयू में लगभग 14026 करोड़ रुपए का निवेश एवं 15360 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया रिाईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत जेईसीसी, सीतापुरा, जयपुर मंगलवार को प्रवासी राजस्थानी का समारोह कार्यक्रम एवं बुधवार को एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इसका लाईव प्रसारण कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जयपुर रोड एवं रीको कार्यालय वैशाली नगर  में किया जाएगा। उद्योग संघ, उद्यमी एवं आमजन अपनी सुविधानुसार संबंधित कार्यालय में पधार कर लाईव प्रसारण देख सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ