अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रत्येक मंडल, कारखानों पर पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में इस वर्ष उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में 16 दिसंबर सोमवार को सुबह 11 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा।
राजपत्रित, अराजपत्रित कर्मचारी अजमेर मंडल से सेवानिवृत हुए है उन कर्मचारियो, अधिकारियों को पेंशन, पारिवारिक पेंशन उपदान या अन्य निपटारा राशियों का भुगतान के संबंध में शिकायतें मांगी गई जिनका जवाब संबंधित विभाग द्वारा दिया गया फिर भी जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर वे शिकायत सहित पेंशन अदालत में उपस्थित हो सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ