Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरुवाणी व सिमरन से मिलती है मन को शांति : दादा लछमण चेलाराम

गुरुवाणी व सिमरन से मिलती है मन को शांति : दादा लछमण चेलाराम

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
गुरुवाणी के महान कीर्तनकार दादा लछमण चेलाराम की चार दिवसीय अजमेर कीर्तन यात्रा पर है। उन्होंने कहा कि गुरु की वाणी जपने से नाम का सिमरन करने से मन को शांति मिलती है व हर मनोकामना पूर्ण होती है। 


कार्यक्रम की  विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक भगत नरेन शाहनी ने बताया कि शनिवार शाम 6  बजे गुरुवाणी के महान कीर्तनकार दादा लछमण चेलाराम जी ने सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में  श्रीनगर रोड़ स्थित दुख भजन हालाणी दरबार मे कीर्तन कर गुरुवाणी की महिमा बताई। रविवार को झूला मोहल्ला स्थित स्वामी माधवदास दरबार, निर्मल धाम में शाम 5 बजे कीर्तन व प्रवचन होगा तथा 23 दिसम्बर को शाम 5 बजे वैशाली नगर स्थित स्वामी बसंतराम दरबार, प्रेम प्रकाश आश्रम में कीर्तन करेंगे। अजमेर प्रवास के अंतिम दिन 24 दिसम्बर को दादा पुष्कर तीर्थ यात्रा पर रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ