Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार के एक वर्ष के कार्यक्रमों पर दें विशेष ध्यान : जिला कलेक्टर

सरकार के एक वर्ष के कार्यक्रमों पर दें विशेष ध्यान : जिला कलेक्टर



साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समन्वय बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित हुई। इसमें विभिन्न अन्तर विभागीय विषयों पर चर्चा की गई। इस माह राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इस दौरान 12 दिसम्बर से आमजन को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन 13 दिसम्बर को कायड़ विश्राम स्थली में किया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग को नोडल नियुक्त किया गया है। इसमें किसानों एवं पशुपालकों को लाभान्वित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं आपसी समन्वय के साथ पूर्ण की जाए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम भी 12 दिसम्बर को होंगे। इन कार्यक्रमों के आयोजन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । राज्य स्तर के कार्यक्रमों के समानान्तर जिला स्तरीय कार्यक्रमों में समस्त विभाग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं जिला विकास पुस्तिका का विमोचन, युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव, रन फोर विकसित राजस्थान, पंच गौरव जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए पूरी तैयारी रखें।

उन्होंने कहा कि सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास कोष के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों की गति बढ़ाने की आवश्यकता है। कार्यादेश जारी हो चुके कार्यों को तत्काल प्रभाव से आरम्भ किया जाए। पूर्ण हो चुके कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र भी जिला परिषद को भिजवाए जाने चाहिए। किसी प्रकार की आपत्ति को दो दिवस में निस्तारित किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवासों के लिए प्रथम किस्त जारी करने मेें आने वाली बाधाओं को दूर कर बुधवार तक राशि जारी की जाए। इसी प्रकार द्वितीय किस्त भी नियमानुसार जारी होनी चाहिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, वंदना खोरवाल, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अपूर्वा परवाल एवं लोक सेवाओं की सहायक निदेशक विनीता स्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ