Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्र. 1 में मनाया स्थापना दिवस

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्र. 1 में मनाया स्थापना दिवस

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के 62 वर्ष पूरे होने पर आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र 1 में 62वाँ स्थापना दिवस मनाया गया ।  जिसमे विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।  जिसमे गणित, रसायन विज्ञान एवं भाषा से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियाँ प्रस्तुत की गयी ।  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश सैनी, विद्यालय प्रबंध समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा की गई ।  

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य सुमन सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में रही । अजय कौशल,  पूर्व कार्यालय सहायक,  पी.एस. पंवार पूर्व प्राथमिक शिक्षक, हरजीत कौर पूर्व टी जी टी, अनिल कुमार मित्तल पूर्व प्राथमिक शिक्षक, पूर्व अलुमिनाई यश कुमार व तीक्षा सहित बहुत सारे केंद्रीय विद्यालय संगठन के पूर्व कर्मचारी उपस्थित रहें.

प्राचार्य डॉ आर. के. मीना ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस पर उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार की एक बहुत बड़ी प्रतिष्ठित प्रयोगशाला है ।  उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भारत में विभिन्न क्षेत्रो में योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया है जिनमे माननीय  संजय मल्होत्रा, कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर, अवनि लेखरा, श्रीशंकर, तुलिका मान, डॉ शिवांगी मिश्रा,  रिजेश एम.पी., अवनीश चन्द्र पाण्डेय सहित हजारों लोग सम्मिलित है । अंत में उपप्राचार्य ओम प्रकाश जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ