Ticker

6/recent/ticker-posts

ओरिएंटेशन सत्र आयोजित

ओरिएंटेशन सत्र आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा कारागृहों मे निरूद्ध पुराने बंदी एवं असाध्य रोगों से पीड़ित बंदीयों के लिए विशेष कार्यक्रम के क्रम में सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण हरि ओम शर्मा अत्री की अध्यक्षता मे ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में कार्यकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट)  प्रकाश चंद्र मीणा, चीफ लीगल एंड डिफेंस काउसिंल सौरभ चौहान, डिप्टी लीगल एंड डिफेंस काउसिंल शकंर ढिल्लीवाल, महेन्द्र कुमार चौधरी, जसवंत तवंर अभिलाषा शर्मा, चांदनी कच्छावा (अस्सिटेंट लीगल एंड डिफेंस काउसिंल) जेल विजिटिंग लॉयर्स, रवि कुमार रेसवाल, सजंय गहलोत, चेना राम, नोरवी राम कारागृह पैरा लीगल वोलेंटियर्स आदि समिति उपस्थित रहें। ओरिएंटेशन सत्र के माध्यम से सचिव द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम का महत्व एवं मार्गदर्शन के अनुसार कार्य संपादित करने के लिए निर्देशित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ