अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की तिमाही बैठक का आयोजन बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेवराम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुण कुमार सहित अजमेर मंडल के शाखाधिकारी तथा स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के प्रमुख, प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान मंडल पर हुई राजभाषा प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसंबंधित को राजभाषा के प्रयोग-प्रसार हेतु कार्यालयीन कार्य में हिंदी का प्रयोग करने एवं दैनिक कामकाज में राजभाषा संबंधी विभिन्न टूल्स का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अजमेर मंडल से प्रकाशित होने वाली ई-बुलेटिन ‘समाचारिका’ के 29वें अंक का विमोचन भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ