अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेलवे द्वारा क्रिसमस के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 2 ट्रिप का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09623, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 25 दिसंबर 2024 व 1 जनवरी 2025 (2 ट्रिप) अजमेर से बुधवार को 10.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09624, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 26 दिसंबर2024 व 2 जनवरी 2025 (2 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को 10.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.15 बजे अजमेर पहुचेगी।
यह रेलसेवा किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, रतलाम, वडोदरा, उधना (सूरत), वलसाड, वापी, पालघर व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 1 सैकण्ड एसी, 4 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकानोमी, 8 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।
0 टिप्पणियाँ