Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य सरकार के एक वर्ष : आयोजनों की तैयारियों की हुई समीक्षा

राज्य सरकार के एक वर्ष : आयोजनों की तैयारियों की हुई समीक्षा

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने दिए अधिकारियों को निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को इन आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा की गई। विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सौपे गए दायित्वों के निर्वहन के सम्बन्ध में दिशा निर्देश प्रदान किए गए। राज्य स्तरीय के कार्यक्रमों की समानान्तर जिला स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे। इनकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसी प्रकार राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का स्थानीय कार्यक्रम में जीवंत प्रसारण करने की भी पूरी व्यवस्था करें।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार 13 दिसंबर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन कायड़ विश्राम स्थली में होगा। इसके लिए समस्त तैयारियां समय पर पूर्ण होनी चाहिए। इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नित्या के. को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ समन्वय स्थापित कर विभागीय अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी के रूप में समस्त व्यवस्थाओं को सम्पादित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस किसान सम्मेलन में 10 हजार से अधिक किसान एवं पशुपालन भाग लेंगे। बैठक में भोजन, यातायात, बैठक, सफाई, चैकपोस्ट, मेडिकल, पेयजल, टेन्ट, विद्युत, पार्किंग, प्रदर्शनी, संकेतक, स्टेज, साउण्ड तथा इन्टरनेट कनेक्टिविटी जैसे बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इन व्यवस्थाओं के लिए गठित कमेटियों के कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यक्रम के लिए निर्धारित कृषि विभाग, आरसीडीएफ, सहकारिता, पशुपालन विभाग राजस्व विभाग, वन विभाग एवं गोपालन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ