अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अजमेर आलोक अग्रवाल के मार्गदर्शन में रेलवे हॉस्पिटल में नवनिर्मित ओपीडी फार्मेसी में रोगियों को नियमित रूप से दवा वितरण शुरू कर दिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार नवनिर्मित ओपीडी फार्मेसी में रेलवे लाभार्थियों के लिए कर्मचारी, सेवानिवृत कर्मचारी तथा उनके आश्रितों के लिए दवा वितरण हेतु अलग-अलग खिड़कियों की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त लोकल परचेज की दवाइयों के लिए तथा सिक फिट आदि प्रमाण पत्रों के लिए अलग-अलग खिड़कियों की व्यवस्था की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरूण कुमार की देखरेख में रोगियों की सुविधा के लिए प्रत्येक खिड़की पर सभी वर्गों की दवाईयाँ देने की व्यवस्था की गई है जिससे रोगियों को अलग अलग वर्ग की दवा के लिए अलग अलग खिड़कियों पर नहीं जाना होगा।
अपनी बारी आने तक इंतजार करने के लिए रोगियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। रोगी ओपीडी के पूर्व भवन में चिकित्सक से परामर्श के बाद इस नव निर्मित भवन से बिना भीड़ भाड़ के दवा ले पाएंगे । रेलवे लाभार्थियों ने इस व्यवस्था से खुशी जाहिर की है ।
0 टिप्पणियाँ