अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गंज थाने पर शुक्रवार को पुलिस मित्र और सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने की।
इस दौरान थाना प्रभारी महावीर सिंह राठौड़ ने सुरक्षा और जागरूकता के महत्व पर जोर देते हुए राजकोप सिटीजन ऐप का महत्व समझाया और इसके उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा राज्य में संकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए राजकॉप सिटीजन एप, वूमन सेफ्टी के तहत् “नीड हैलप" के माध्यम से तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजकॉप सिटीजन एप, वूमेन सेफ्टी के तहत् “नीड हैल्प” योजना का शुभारम्भ किया गया है।
राठौड़ ने इस संबंध में सभी पुलिस पुलिस मित्र और सीएलजी सदस्यों को अधिकाधिक राजकॉप सिटीजन एप को मोबाईल पर डाउनलोड करने आमजन को डेमोंसट्रेशन के द्वारा प्रेरित करने सुरक्षा और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सदस्यों से अपील कि वे अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं और पुलिस को सहयोग करें। जिससे इस योजना का लाभ संकटग्रस्त महिलाओं को मिल सके। बैठक में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुझाव भी मांगे गए।
0 टिप्पणियाँ