अजमेर (अजमेर मुस्कान)। बोर्ड ऑफ डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया बोर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया द्वारा अजमेर निवासी मीना शर्मा को सीईओ नियुक्त किया गया ।
अजमेर डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने बताया कि बोर्ड की आम सभा जयपुर में आयोजित की गई जिसमें संपूर्ण भारत से दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए । इस सभा में बोर्ड के सीईओ की नियुक्ति के लिए अजमेर राजस्थान निवासी मीना शर्मा का नाम राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि बंजारा द्वारा रखा गया । जिसे बोर्ड के 20 पदाधिकारियों ने सर्व समिति से पास किया । उल्लेखनीय है कि मीना शर्मा द्वारा पहले भी दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए योगदान देते उनके विकास के लिए कार्य किया । दिव्यांग खिलाड़ियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई प्रतियोगिता एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर उनका उत्साहवर्धन किया । मीना शर्मा ने कहा कि आगामी वर्ष फरवरी मार्च में अजमेर में दिव्यांग क्रिकेट नेशनल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । जिसमे देश के विभिन्न राज्यों की दिव्यांग टीमें भाग लेगी ।
0 टिप्पणियाँ