Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान सरकार के एक साल पूर्ण होने पर अनेक युवाओं ने किया रक्तदान

राजस्थान सरकार के एक साल पूर्ण होने पर अनेक युवाओं ने किया रक्तदान

मित्तल हॉस्पिटल ब्लड सेंटर एवं सामुदायिक भवन में लगे रक्तदान शिविर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान सरकार के एक साल पूर्ण होने के अवसर पर रविावार को प्रदेश भर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाए गए। इसी क्रम में मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर के ब्लड सेंटर और सामुदायिक भवन भागचंद सोनी नगर फायसागर रोड पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अनेक युवाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान सीएमएचओ ज्योत्सना रंगा ने सामुदायिक भवन भागचंद सोनी नगर शिविर का तथा आरसीएचओ स्वाति शिंदे ने मित्तल हॉस्पिटल ब्लड सेन्टर शिविर का अवलोकन किया।

मित्तल हॉस्पिटल के सीनियर जनसम्पर्क प्रबंधक युवराज पाराशर ने बताया कि ब्लड सेंटर मित्तल हॉस्पिटल में लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा तथा सामुदायिक भवन भागचंद सोनी नगर में रुचा डवलपमेंट सोसायटी द्वारा मित्तल हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया। राजस्थान सरकार के एक साल पूर्ण होने पर आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लोगों का उत्साह और भागीदारी सराहनीय रही।

लॉयन्स क्लब अजमेर आस्था के रक्त समन्वयक लायन अतुल पाटनी तथा रुचा डवलपमेंट सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा ने बताया कि रक्तदान के लिए आम लोगों एवं सोसायटी के सदस्यों में काफी उत्साह रहा। उन्होंने बताया कि '"रक्तदान महादान" का संदेश न केवल रक्तदान की अहमियत को समझाता है, बल्कि इसे एक सामाजिक कर्तव्य के रूप में प्रस्तुत करता है। जीवन में समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिविर में सभी का सहयोग रहा। इस प्रकार की गतिविधियां समाज में एक सकारात्मक संदेश देती हैं और दूसरों को भी प्रेरित करती हैं। रक्तदान करने वालों का उत्साह और समर्पण समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का प्रतीक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ