Ticker

6/recent/ticker-posts

हरित प्लास्टिक मुक्त कुंभ के लिए लायंस की पहल

हरित प्लास्टिक मुक्त कुंभ के लिए लायंस की पहल

अजमेर, (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री के आह्वान पर हरित प्लास्टिक मुक्त कुंभ के लिए एक थाली एक थैला अभियान की शुरुआत की गई । डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रयागराज कुंभ मेला आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है,  जिसमें 45 दिनों में अनुमानित 40 करोड़ श्रद्धालु शामिल होने वाले हैं ।महाकुंभ में कुल 40000 टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है । कार्यक्रम संयोजक उपप्रांतपाल लायन निशांत जैन ने बताया कि कुंभ मेले में शासन प्रशासन अपनी स्तर पर स्वच्छता व कचरा निस्तारण की व्यवस्था करेंगे ही किंतु कचरा न हो या कम हो, इसके लिए लायंस क्लब ने भी बीड़ा उठाने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है । उपप्रांतपाल प्रथम लायन रामकिशोर ने बताया कि  इतने तीर्थ यात्रियों के भोजन आदि में कितना पॉलिथीन में डिस्पोजल लग सकता है जो कचरा बनाकर तीर्थ नगरी प्रयागराज एवं अति पवित्र त्रिवेणी संगम को बुरी तरह प्रदूषित कर सकता हैं । हमारा प्रयास है कि अपना यह महाकुंभ पर्यावरण अनुकूल होकर हरित कुंभ बने।

इस हेतु थेला थाली अभियान के अंतर्गत लायंस क्लब ने संकल्प लिया है कि हर लायन सदस्य से एक थाली एक थैला संग्रहित कर प्रयागराज के तीर्थ यात्रा तक पहुंचाया जाए । हर कुंभ यात्री के पास भोजन के लिए थाली हो व सामान के लिए ठेला हो तो हम कचरे को बहुत कम कर सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ