भूमि आवंटन को दी मंजूरी, जल्द ही शुरू होगा अस्पताल का निर्माण कार्य
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मार्बल नगरी किशनगढ़ को एक ऎतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में घोषित 100 बेड के ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण के लिए भूमि आवंटन का महत्वपूर्ण निर्णय शनिवार शाम को राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया है। यह अस्पताल राजस्व ग्राम किशनगढ़ बी में 20,300 वर्गमीटर भूमि पर बनेगा, जिससे क्षेत्र के 20,000 से अधिक बीमित श्रमिकों और कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा।
यह परियोजना अजमेर सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के प्रयासों और अनुशंसा का परिणाम है। पिछले सांसद कार्यकाल के दौरान श्री भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में दिए गए प्रयासों के परिणाम स्वरुप केंद्र सरकार की ओर से इस अस्पताल की घोषणा हुई थीै। लेकिन भूमि आवंटन में आ रही अड़चनों के चलते कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। अब केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भागीरथ चौधरी के दृढ़ संकल्प और अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने कल की कैबिनेट बैठक में भूमि आवंटन को मंजूरी दी है।
बीमित श्रमिकों के लिए वरदान साबित होगा अस्पताल किशनगढ़ और अजमेर क्षेत्र के नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा होते देख मैं गर्वित हूं। यह अस्पताल न केवल बीमित श्रमिकों के लिए वरदान साबित होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी एक मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करता हूं। मैं इस परियोजना को जल्द से जल्द धरातल पर लाने के लिए संकल्पित हूं।
सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों का सहयोग किशनगढ़ के उद्यमियों, मार्बल व्यवसायियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस परियोजना को समर्थन दिया है। उद्यमी एवं भामाशाह अशोक पाटनी ने नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में इस मुद्दे को पुनः उठाया था। इसके परिणामस्वरूप यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सका। यह अस्पताल क्षेत्र के स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करेगा और श्रमिक समुदाय की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। क्षेत्रवासियों ने इस ऎतिहासिक निर्णय के लिए केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ