जिला कलेक्टर लोक बंधु ने खेली क्रिकेट
फाइनल मुकाबले होंगे सोमवार को
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। ग्यारहवीं राजस्थान राज्य अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को रोचक मुकाबला हुए। जिला कलेक्टर लोकबंधु ने विभिन्न खेलों में क्रिकेट खेल कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला सोमवार को खेले जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 11वीं राजस्थान राज्य अन्तर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता में रविवार को प्रातःकाल के सत्र में क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले गये। क्वाटर फाइनल की विजेता टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले भी खेले गए। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने क्रिकेट और कबड्डी के मुकाबलों को देखकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने प्रतिभागियों से वार्तालाप भी की। मुकाबले के दौरान रोमांचक क्षणों का भी लुफ्त उठाया। मेयो गर्ल्स खेल मैदान पर अजमेर व कोटा के मध्य सेमीफाइनल मैच देखने के लिए जिला कलेक्टर लोक बन्धु पहुंचे। उन्होंने वहां बैटिंग करके खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पद्मा देवी तथा जिला खेल अधिकारी रामनिवास चौधरी भी उपस्थित रहे। इसके बाद उनके द्वारा जयपुर संभाग व सीकर संभाग के बीच खेला गया कब्बड्डी का फाइनल मैच भी देखा।
उन्होंने बताया कि टेबल-टेनिस के प्रथम सेमीफाइनल में कोटा ने सीकर 3-0 से हराया तथा दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर ने पाली को 3-1 से हराकर दोनों सीकर व जयपुर फाइनल में प्रवेश किया। बास्केटबॉल के प्रथम सेमीफाइनल अजमेर ने जयपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा द्वितीय सेमीफाइनल मे जोधपुर व कोटा के मध्य खेला गया
उन्होंने बताया कि लॉन टेनिस के प्रथम सेमीफाइनल जयपुर संभाग व जयपुर मुख्यालय के बीच खेला गया व द्वितीय सेमीफाइनल बीकानेर व कोटा के मध्य खेला गया। कब्बड्डी (पुरूष) के प्रथम सेमीफाइनल में जयपुर ने जोधपुर को 24 अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे में सीकर ने जयपुर मुख्यालय को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जयपुर संभाग व सीकर संभाग के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें जयपुर संभाग ने सीकर को 25 अंक से हराकर विजेता रही। जयपुर मुख्यालय की टीम में मनोज गौरा, राहुल चौधरी, राहुल शर्मा व राजेश गुर्जर प्रो कब्बड्डी लीग के खिलाड़ी रहे है। इस रोमांचक मुकाबले को जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने भी बैठकर देखा। कब्बड्डी (महिला) के प्रथम सेमीफाइनल में भरतपुर ने उदयपुर को 41 अंक से हराया दूसरे में अजमेर ने जयपुर 31 अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वालीबॉल के प्रथम सेमीफाइनल सीकर व उदयपुर के बीच व द्वितीय सेमीफाइनल अजमेर व पाली के मध्य खेला गया। क्रिकेट मेयो पर खेले सेमीफाइनल मुकाबले में बांसवाडा व जयपुर संभाग के बीच खेला गया। इसमें बांसवाड़ा ने 118 रन बनाए जिसको जयपुर संभाग की टीम 14 ओवर में 3 विकेट पर 120 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। मेयो गर्ल्स पर खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में अजमेर ने पहले खेलते हुए 227 रन बनाए अजमेर टीम के लिए शाहरूख खान ने 80 रन तथा दिपेन्द्र सिंह 43 रन व राधे श्याम डेलू ने 23 रन बनाए व 2 विकेट लिए चैस करते हुए कोटा की टीम ने 148 रन बनाए फाइनल मुकाबला अजमेर व जयपुर संभाग के बीच सुबह 9 बजे मेयो गर्ल्स मैदान पर खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैडमिन्टन (पुरूष) के प्रथम सेमीफाइनल जयपुर संभाग व बांसवाड़ा के बीच खेला जिसमे जयपुर संभाग फाइनल मे पहुचा द्वितीय सेमीफाइनल जयपुर मुख्यालय व उदयपुर के बीच खेला गया। इसमें जयपुर मुख्यालय विजेता रहा तथा फाइनल मुकाबल जयपुर संभाग व जयपुर मुख्यालय के बीच खेला गया जिसमे जयपुर संभाग विजेता रही। बैडमिन्टन (महिला) के प्रथम सेमीफाइनल सीकर व बीकानेर के बीच रहा सीकर 2-1 से विजेता रहा य द्वितीय सेमीफाइनल अजमेर व कोटा के बीच खेला। इसमे अजमेर 2-0 से अजमेर विजेता रहा। फाइनल मुकाबला सीकर व अजमेर के बीच सुबह 9 बजे खेला जाऐगा।
0 टिप्पणियाँ