Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण : उप कारागृह ब्यावर, रैन बसेरा ब्यावर एवं दयानन्द बाल सदन का किया निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण : उप कारागृह ब्यावर, रैन बसेरा ब्यावर एवं दयानन्द बाल सदन का किया निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी जिला विधिक द्वारा उप कारागृह ब्यावर एवं अजमेर का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही कारागृहों मे निरूद्ध पुराने बंदी एवं असाध्य रोगों से पीड़ित बंदीयों के लिए विशेष कार्यक्रम के क्रम में गठित समिति सदस्यों के साथ बंदियों के स्वास्थय संबंधी जानकारी प्राप्त की। साथ ही वृद्ध एवं मरणासन्न बीमारियाें से ग्रस्त बंदियों के स्वास्थय संबंधी दवाएं एवं देखभाल के लिए किए जा रहे कार्याें की कारागृह अधिकारियों एवं चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की एवं मासिक चिकित्सक विजिट के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वर्तमान में कारागृह में 123 बंदी निरूद्ध है। निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्य अशोक पारीक कारापाल उप कारागृह ब्यावर, भंवर सिंह राठौड़ डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउसिंल, अभिलाषा शर्मा (अस्सिटेंट लीगल एड डिफेंस काउसिंल), जसवंत तवंर (पैनल अधिवक्ता), संजय सिंह गहलोत पैरालीगल वोलेंटियर उपस्थित रहें।

उन्होंनें रैन-बसेरा केसरगंज रेलवे स्टेशन रोड़ एवं विजयनगर रोड़, ब्यावर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही रैन-बसेरों में रहवासियों से भी गर्म बिस्तर, सर्दी से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे मे जानकारी प्राप्त की। दयानन्द बाल सदन का निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा मूलभूत सुविधाओं से लेकर गृहों के संचालन का जायजा लिया गया। दयानन्द बाल सदन में दो भाग हैं। इसमें एक बाल गृह एवं एक बालिका गृह है। सदन में डाइट चार्ट एवं बच्चों को नाश्ते, लंच एवं डिनर के लिए भोजन चार्ट की व्यवस्था है। बच्चों के लिए रोजमर्रा की आवश्यकताओं की सभी वस्तुएं उपस्थित थी। सदन मे बच्चों के मनोरंजन के लिए इण्डोर एवं आउटडोर गेम्स एवं टी.वी की व्यवस्था भी है। साथ ही बच्चों के लिए शारीरिक व्यायाम एवं योगा प्रोग्राम भी नियमित रूप से संचालित किए जाते है। सुरक्षा की दृष्टि से सदन में सीसीटीवी कैमरे, भवन के चारो तरफ ताराबंदी की गई है। सदन में परिसर, रसोईघर, शौचालय, स्नानागार में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित है। सदन में मासिक रूप से चिकित्सक विजिट होती है। वर्तमान में सदन में 47 बालक एवं 17 बालिकाएं आवासरत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ