Ticker

6/recent/ticker-posts

नई पीढ़ी में सेवा एवं संस्कार की भावना जगाए : मंत्री

नई पीढ़ी में सेवा एवं संस्कार की भावना जगाए : मंत्री

प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।  लायन्स क्लब अजमेर द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री की अधिकारिक यात्रा वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में संपन्न कराई गई । 

नई पीढ़ी में सेवा एवं संस्कार की भावना जगाए : मंत्री

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में क्लब की गतिविधियों, भावी योजनाओं एवम सेवा कार्यों से अवगत कराने के लिए प्रांतपाल को क्लब की यात्रा कराई गई । क्लब अध्यक्ष लायन भागू ईसरानी मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री ने कहा कि आज की पीढ़ी को सेवा एवं संस्कार की जानकारी देना जरूरी है। पश्चिमी भौतिक रंग ढंग में बसकर नई पीढ़ी अपनों से दूर होती जा रही है । संयुक्त परिवार पहले ही खत्म हो रहे हैं। ये सब भारतीय संस्कृति के खिलाफ है । हमें इस पर दृढ़ता से अमल करना होगा । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जॉन्स एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । क्लब सचिव लायन सतीश भटनागर ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा । कोषाध्यक्ष महेंद्र गोयल ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया । उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई ।  प्रांतपाल के हाथों सेवा कार्य के तहत दो जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन एवं एक को व्हीलचेयर प्रदान की गई । 


कार्यक्रम का संचालन लायन रमाकांत बाल्दी ने किया ।  क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन प्रमोद शर्मा, लायन राजकुमारी पांडे, लायन शोभा मंत्री, लायन अनिल छाजेड़, पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी, लायन ओ एल दवे, लायन अनिल गोयल का भी स्वागत किया गया । 

इस अवसर पर लायन हनुमान दयाल बंसल, लायन मनीष शर्मा, लायन आर पी शर्मा, लायन रवि तोषनीवाल, लायन हेमंत शारदा, लायन धर्मेश जैन, लायन अशोक पंसारी, लायन संजय शर्मा, लायन पुरूषोतम आसानानी, लायन जे के जैन, लायन शिखा सोगानी, लायन आभा गांधी, लायन अंशु बंसल, लायन रूपेश राठी, लायन चरणप्रकाश गुप्ता,  लायन पी सी लूनिया सहित अन्य मौजूद थे । अंत में लायन हरीश गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ