अजमेर (अजमेर मुस्कान)। देहली गेट चौक पर इन दिनों फिर से अवैध ई-रिक्शा स्टैंड बन गया है। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देश पर यातायात शाखा की टीम द्वारा धानमंडी देहली गेट व्यापारिक संघ के पदाधिकारियों के सहयोग से धानमंडी से देहली गेट तक भ्रमण कर बाजारों में नो पार्किग क्षेत्र मे खड़े वाहनो के विरूद्ध कार्रवाई की और दिल्ली गेट चौक पर बने अवैध ई रिक्शा स्टैंड को हटवाया गया था। लेकिन अब देहली गेट के पास फिर से अवैध ई रिक्शा स्टैंड फिर से बना दिया गया। चौक पर ई-रिक्शा चालक अवैध ई रिक्शा स्टैंड स्टैंड बनाकर खड़े हो जाते है और सड़क पर दुकान लगाने वाले भी अपनी-अपनी दुकान सड़क के बीचों बीच लगा देते हैं। जिससे जहां आवागमन प्रभावित होता है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
अधिकारियों के दौरे यां वीआईपी दरगाह जियारत के वक्त यह व्यवस्था रहती है चाक चौबंद
धानमंडी से देहली गेट तक ट्रैफिक व्यवस्था वैसे तो हमेशा बिगड़ी हुई रहती है पर जब भी किसी अधिकारी का दौरा यां वीआईपी दरगाह जियारत होनी होती है उसे वक्त बिगड़ी हुई ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबंद दिखाई देती है, अधिकारी के जाते ही व्यवस्था पुनः बिगड़ जाती है।
ई रिक्शा चालकों द्वारा देहली गेट चौक को अवैध स्टैंड और कोढ़ में खाज का काम करते है सड़क पर दुकान लगाने वाले
ऑटो और ई-रिक्शा चालक पैसेंजर को बैठाने के लिए देहली गेट चौक व मुख्य सड़क पर कतारबद्ध अवैध रूप से खड़े रहते हैं, और कोढ़ में खाज का काम कर रहे सड़क पर दुकान लगाने वाले जिससे सड़क अनावश्यक रूप से जाम हो जाता है और आवागमन में अन्य लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। चालकों द्वारा सड़क अतिक्रमण से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसमें नाबालिग भी धड़ल्ले से टेंपो ई-रिक्शा व अन्य यात्री वाहन चलाते नजर आते हैं। वहीं अवैध रूप से सड़क के बीचों बीच और दुकानों के सामने वाहन खड़ा कर यात्रियों को बैठाने उतारने से रोके टोके जाने पर वाहन चालक दुकानदार से ही भिड़ जाते हैं। देहलीं गेट चौक पर ई-रिक्शा की लाइन लगी रहती है, जिससे जहां आवागमन प्रभावित होता है।
खबर से जुड़ी दूसरी खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.ajmermuskan.page/2024/02/Action-taken-after-taking-cognizance-of-the-news.html
0 टिप्पणियाँ