प्रशासन व्यापारियों को नाजायज परेशान करेगा तो उर्स के दौरान किया जायेगा अजमेर बंद : महेन्द्र बंसल
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा दरगाह बाजर, अंदरकोट और नला बाजार, देहली गेट बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसे बंद व्यापारियों ने अजमेर बंद की चेतावनी दी है।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने बताया कि नगर निगम व्यापारियों को अनावश्यक परेशान करेगा तो उसके दौरान अजमेर बंद कराया जाएगा।
उन्होंने बताया की प्रशासन और नगर निगम द्वारा पिछले दिनों दरगाह बाजार क्षेत्र में सामान जब्त करने और पट्टियों को तोड़े जाने की करवाई की गई थी। इस कार्यवाही के विरोध में व्यापारियों का प्रतिनिधी मंडल अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ से उनके कक्ष में मिला था। उन्हें बताया कि तत्कालीन कलेक्टर अदिति महता के समय से दुकान के बाहर दो फुट की पट्टी तक सामान रखने की अनुमति प्रदान की गई थी।
व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी के अनुसार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राठौड़ ने व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल
को आश्वासित किया था की अब उसके दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके बावजूद नगर निगम ने मंगलवार को फिर से कार्रवाई कर दी। इसके विरोध में व्यापारी एकजुट हैं। यदि ऐसा दोबारा हुआ तो शहर बंद कर कर विरोध जताया जाएगा।
बंसल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौके से महासचिव रमेश लालवानी ने अतिरिक्त जिलाधीश गजेन्द्र सिंह राठौड़ और जिलाधीश लोक बंधु को फोन करके कार्रवाई की जानकारी दी गई। जिस पर दोनो अधिकारियों ने उनके द्वारा ऐसा कोई आदेश नहीं देने की बात कही और कार्रवाई रोक दी गई।
व्यवस्था देखने पहुंची उपायुक्त, व्यापारियों से की चर्चा
नगर निगम उपायुक्त अनिता चौधरी मौके पर पहुंची और देहली गेट, धानमंडी, दरगाह बाजार, नला बाजार दौरा कर व्यापारियों दुकानों के बाहर सामान नहीं रखने की समझाइश की।
यूजर्स चार्जेस वसूली धरो से भी करने के आदेश का विरोध
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, उपाध्यक्ष किशोर टेकवानी, सुरेश तम्बोली, रणवीर सैनी,धनश्याम पंचोली और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सेामवार को नगर निगम की उपायुक्त के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यूजर्स चार्जेस वसूली धरो से भी करने के आदेश बयान जारी करते हुए महापौर ब्रिजलता हाडा ने बयान जारी कर दिये। इस सम्बंध में महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने चेतावनी देते हुए बताया है कि पूर्व में भी श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा अजमेर बन्द करवाते हुए इसी सम्बंध में बहुत बड़ा आन्दोलन किया गया था। इस सम्बंध में भी जिलाधीश को जानकारी में लाते हुए बता दिया गया है कि यूजर्स चार्जेस के आदेश तत्काल प्रभाव से रोके नही गये तो उर्स मेले के दौरान की अजमेर बन्द की कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ