अजमेर, ( अजमेर मुस्कान )। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार में गुरुवार 19 दिसम्बर को विशाल नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया कि गुरुवार को इस कैम्प का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक का रहेगा तथा इस निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी कैम्प में डॉ प्रवीण कुमार गुप्ता, डॉ अंकित मित्तल, डॉ हर्षिता मित्तल, डॉ शरत माथुर, डॉ श्रवण यादव, डॉ भूमिका भमबानी व प्राकृतिक एवं योग चिकित्सक डॉ वर्षा थावरानी द्वारा मरीज्ञों की जांच कर उन्हें निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। नानक गजवानी ने कहा कि सभी मरीज्ञों से आग्रह है कि वे अपने साथ पुरानी रिपोर्ट साथ मे जरूर लेकर आये।
0 टिप्पणियाँ