Ticker

6/recent/ticker-posts

सकारात्मक ऊर्जा एवं शांति के लिए हवन आवश्यक - वैष्णव

सकारात्मक ऊर्जा एवं शांति के लिए हवन आवश्यक -  वैष्णव

अजमेर, (अजमेर मुस्कान)।
यज्ञ एवं हवन से सकारात्मक ऊर्जा के साथ साथ मन को शांति मिलती है । प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वज हवन के माध्यम से नकारात्मक ऊर्जा एवं दुष्ट प्रवृतियों को दूर भगाते आए है । आज के वैज्ञानिक युग में भी इनकी महता बरकरार है । उक्त उदगार गायत्री शक्ति पीठ के रामनिवास वैष्णव ने वैशालीनगर स्थित राधा कुंज में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में कहे । इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ बूंदी के प्रधान सुरेश कुमार विजयवर्गीय ने गायत्री परिवार के प्रमुख कार्यों से अवगत कराया, साथ ही शांतिकुंज हरिद्वार की धार्मिक गतिविधियों की जानकारी दी । इस अवसर पर विश्व शांति हेतु हवन का आयोजन किया गया । सभी उपस्थित जनों ने आहुति दी । सहायक के रूप में सत्यनारायण कुमावत ने कार्य किया । अंत में गायत्री माता की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । स्नेहलता, आभा गांधी, वीणा चौधरी सहित अन्य ने सहयोग किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ