अजमेर (अजमेर मुस्कान) । वैशालीनगर, वनविहार मांगीलाल साहू का कुआं स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भागवत कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर यात्रा में भाग लिया ।
प्रवक्ता आभा गांधी ने बताया कि कथा वाचक रामकृष्ण महाराज द्वारा 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक भागवत कथा की जाएगी । कलश यात्रा सागरविहार कॉलोनी स्थित शिव हनुमान मन्दिर से प्रारंभ होकर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तक गाजे बाजे, धूम धाम से सभी भक्त प्रेमी, भक्तों के साथ निकाली गई । जगदीशप्रसाद साहू ने बताया कि रविवार से कथा का समय मध्याह्न 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा । आज श्री रामकृष्ण महाराज के सान्निध्य में मातृशक्ति के द्धारा श्रीमद् भागवत के साथ 51 महिलाओं व बन्धुओं द्वारा शिव रुद्र कलश यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली । महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत की महिमा बताई गई । सभी भक्तों के द्धारा आरती की गई । तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर रानी गुप्ता, जगदीश शर्मा, रामनिवास, जगदीश प्रसाद साहू, सतीश गोयल, बाबू लाल साहू, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, राजेंद्र गांधी, अमित वर्मा, ललिता त्रिपाठी, सरोज, प्रेम व्यास आरती, रेखा , पूजा, सुमन वीना गोयल आदि उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ