अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के अन्तर्गत जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर वंचित वर्ग को राहत प्रदान की जाएगी।
प्रशासन गांव की ओर के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर वन्दना खोरवाल ने बताया कि गुरुवार 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। इसमेंं समस्त विभागीय अधिकारी निर्धारित कार्य सम्पादित करेंगे। इनके माध्यम से राहत प्रदान करने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह का शुभारम्भ जिला कलेक्टर लोक बन्धु के द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग भवन अजमेर में गुरूवार 19 दिसम्बर को सुबह 10 बजे किया जाएगा। इसमें समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से भाग लेंगे। प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर सुशासन शिविर का आयोजन 19, 20, 23 एवं 24 दिसम्बर तक होगा। इसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। समस्त जिला स्तरीय अधिकारी किसी भी एक पंचायत समिति के शिविर में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत समिति के समस्त शिविरों में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय कार्यशाला 23 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं आमंत्रित अतिथि इसमें भाग लेंगे।
0 टिप्पणियाँ