अजमेर (अजमेर मुस्कान)। शीतल गीता मंदिर, जीवनदीप कॉलोनी वैशाली नगर में चल रहा तीन दिवसीय श्री गीता जयंती समारोह आज पल्लव पहनकर समाप्त होगा। समारोह की विस्तृत जानकारी देते हुए दरबार से भीष्म देवजानी ने बताया कि 84 वाँ श्री गीता जयन्ती समारोह का आरम्भ बुधवार को प्रातः श्रीमद्भागवत गीता पाठ आरम्भ कर किया गया था, सायंकाल बहिराणा साहिब व गुरुवार को माता की चौकी रखी गई। नानक गजवानी ने बताया कि आज शुक्रवार को सन्तो का भण्डारा व आम भण्डारा दोपहर एक बजे आरम्भ होगा। शाम 4 बजे श्रीमद्भागवत गीता पाठ भोग के बाद जौन अजमेरी एंव ग्रुप द्वारा श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा व रात्री 9 बजे शीतल गीता मंदिर के संस्थापक पण्डित शीतलदास महाराज का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ