अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायन्स क्लब अजमेर के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन आशा गंज स्थित मयाणी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर गुरुवार को प्रातः 9 बजे से किया जाएगा ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांत के प्रमुख कार्यक्रम में से एक अंधता निवारण आंख हैं तो जहान हैं के तहत शिविर लगाया जा रहा हैं । साथ ही नेत्रों की सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा । क्लब अध्यक्ष लायन भागू इसरानी ने बताया कि शिविर में जिला अंधता नियंत्रण सोसायटी, अजमेर का सहयोग रहेगा । शिविर का शुभारंभ उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग द्वारा विधिवत किया जाएगा । क्लब सचिव लायन सतीश भटनागर ने बताया कि 5 दिसंबर को सुबह 9 बजे रोगियों के नेत्रों की जाँच होगी । उसके उपरांत मरीज को लेंस प्रत्यारोपण के लिए भर्ती किया जाएगा । शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राहुल वासवानी सेवाएं देंगे ।
0 टिप्पणियाँ