सभी ने की फिल्म की सराहना
कार्यकर्ताओं के साथ देखी फिल्म
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों को ‘‘द साबरमती रिपोर्ट’’ फिल्म दिखाई। शनिवार को अजमेर में पीवीआर सिनेमा मित्तल मॉल थिएटर में गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” का विशेष सामूहिक प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
फिल्म देखने के बाद विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 के गुजरात गोधरा कांड से जुड़े उस सच को उजागर करती है, जिसे लंबे समय तक दबाने और छुपाने का प्रयास किया गया। फिल्म ने साजिश और षड्यंत्र की गहराई को सामने लाने का साहसिक कार्य किया है। सत्य पर आधारित यह फिल्म अतीत के गंभीर पहलुओं को दर्शाती है। बल्कि समाज को जागरूक और प्रेरित करने का काम भी करती है। सभी को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि फिल्म संदेश देती है कि मीडिया को भी बगैर दबाव में आए काम करना चाहिए। उस समय जिस तरह सरकारी तंत्र व मीडिया को प्रभावित किया गया वह चिंताजनक बात है। फिल्म ने सभी षड़यंत्रों की कलई खोल कर रख दी है।
फ़िल्म प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, महापौर ब्रजलता हाड़ा, उप महापौर नीरज जैन, अरविंद यादव, धर्मेश जैन, पुखराज पहाड़िया, राजकुमार लालवानी, दीपेन्द्र लालवानी, राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, विक्रम सिंह, पार्षद रूबी जैन, अरूणा टांक, सुभाष जाटव, राजू साहू, के.के. त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ